नए साल की शुरुआत के साथ ही कई सवाल दिमाग में घूमते हैं, उन्हीं में से एक सवाल ये भी है कि क्या ये साल लीप वर्ष है? 2024 के कैलेंडर को देखते हुए अगर आपके मन में यही सवाल उठ रहा है, तो इसका जवाब है - जी हाँ, 2024 लीप वर्ष है!लेकिन आखिर लीप वर्ष क्या होता है और हर चार साल बाद ही लीप वर्ष क्यों आता है? ये दिलचस्प सवाल हम सबके मन में कभी न कभी जरूर उठते हैं। तो चलिए आज इसी अनोखे साल के रहस्य को सुलझाते हैं और समझते हैं कि 2024 साल खास क्यों है! Continue Reading...