Jagannath Rath Yatra : क्यों निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा ?
भारत में ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Puri Mandir) में प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) निकाली जाती है. जगन्नाथ रथ यात्रा भारत में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक है।जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया को निकाली जाती हैं. इस दिन न केवल पुरी में बल्कि देश के कई हिस्सों में इस यात्रा को निकाला जाता है।ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Puri Mandir) में भगवान विष्णु के जगन्नाथ अवतार की पूजा की जाती है. यहां पर भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्र के साथ विराजमान हैं.
हर साल ओडिशा स्थित पूरी नगरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन तीन विशालकाय और भव्य रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और देवी सुभद्रा विराजमान होते हैं। सबसे आगे बलराम जी का रथ चलता है, बीच में बहन सुभद्रा जी होती हैं और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ जी का रथ चलता है।
Jagannath Rath Yatra 2023 Date
जगन्नाथ रथ यात्रा आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को निकाली जाती है. इस साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया की शुरुआत 19 जून 2023 की सुबह 11ः25 से हो रही है. जिसका समापन 20 जून को दोपहर 01ः07 होगा. उदय तिथि के अनुसार रथ यात्रा 20 जून को निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा की शुरुआत 20 जून की रात को 10ः04 से होगी. भगवान जगन्नाथ 21 जून 2023 को गुड़िचा मंदिर अपनी मौसी के घर पहुंचेंगे.
रथ यात्रा का महत्व (Jagannath Rath Yatra Significance)
- जगन्नात रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथ में बैठाया जाता है जिसके बाद रथ यात्रा गुंडिचा मंदिर जाती है.
-यहां पर 7 दिनों तक भगवान के विश्राम करने के बाद आषाढ़ दशमी तिथि को दशमी को भगवान को फिर से जगन्नाथ मंदिर में स्थापित कर दिया जाता है.
- जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन करने से मुक्ति के द्वार खुल जाते हैं. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होते हैं.
- रथ यात्रा में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. रथ यात्रा में शामिल होने से भगवान जगन्नाथ की कृपा बनी रहती है.
- यात्रा में रथ खींचने से श्रद्धालुओं को 100 यज्ञ करने का फल मिलता है. यात्रा में शामिल होने से मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.
जगन्नाथ रथ यात्रा एक सुंदर और रंगीन त्योहार है जिसे ओडिशा के पुरी में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदुओं के एक साथ आने और उनकी आस्था का जश्न मनाने का समय है, और यह उनके लिए देवताओं से आशीर्वाद लेने का समय है।