हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार इस साल ये त्योहार 3 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. नरक चतुर्दशी के दिन यमराज (Yamraj) की पूजा करने का विधान है. आज यम के नाम का दीपक भी जलाया जाता है. इस दिन मां काली (Maa Kaali) की भी उपासना की जाती है. आप भी इस पावन पर्व पर अपने रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को खास अंदाज में विश करें और शुभकामना संदेशों के जरिए बांटें खुशियां
हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार हर साल कार्तिक मास (Kartik Month) की चतुर्दशी को छोटी दिवाली (Choti Diwali) मनाई जाती है. जिसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) भी कहा जाता है. इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर, बुधवार यानी आज है. हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यता के मुताबिक छोटी दिवाली के दिन यमराज (Yamraj) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि उनकी उपासना करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही इस दिन यम के नाम का दीपक प्रज्जवलित करने की भी परंपरा है. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है.
कार्तिक मास की चतुर्दशी को विधि-विधान से पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलने के साथ सुख-समृद्धि बनी रहती है।
नरक चतुर्दशी की शाम को दीपदान की विशेष प्रथा है जो यमराज के लिए की जाती है।
यम के नाम लेकर जलाएं दीपक
इस दिन यम के लिए आटे का चौमुखा दीपक बनाकर घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है।
कहते हैं इस दिन दीपदान करने से व्यक्ति केअन्दर एक नयी ऊर्जा का संचार होता है और उसे निगेटिविटी से छुटकारा मिलता है।
इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।
ये दीपक दक्षिण दिशा में जलाए जाना चाहिएं ।
अपने जीवन में ऊर्जा के साथ ही नयी रोशनी का संचार करने के लिये सभी जगहों पर दीपक जरूर जलाना चाहिए।
रात के समय दीपक में तिल या सरसों का तेल डालकर चार बत्तियों वाला ये दीपक जलाएं ,विधि-विधान से पूजा करने के बाद दक्षिण दिशा की ओर मुख करके यम का पूजन करना चाहिए।
घर का बुजुर्ग परिवार का प्रतिनिधि होता है ऐसे में उनके किसी भी काम को करने से परिवार के सभी लोगों को लाभ मिलता है।
इस दिन एक चौमुखी दीपक घर के बुजुर्ग व्यक्ति या घर पर जो सबसे बड़ा हो घर के अंदर जलवाए और इसे पूरे घर के हर कोने में ले जाकर घुमाइए इसके बाद इस दीपक को घर के बाहर रख दें दीपक के जरिए घर की बीमारियां नकारात्मक और बुरी शक्तियां भी घर से बाहर चली जाती है
दीपक जलाते समय अपने परिवार की दीर्घायु प्रदान करने की प्रार्थना करें जब तक दीपक जले इसकी निगरानी करें और दीपक के विदा होने के बाद इसे घर के अंदर किसी स्थान पर रख दें।
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में रोशनी हो
आप कभी न हों उदास
खुशियों की आपकी जिंदगी में न कभी कमी हो
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई