क्या आपने देखा है भारत का स्विट्जरलैंड? सर्दियों में दिखते हैं जन्नत जैसे नजारे
Himachal Pradesh Tourist Destinations: सुदूर बर्फ की चादर से ढका हिमाचल प्रदेश भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. यही वजह है कि यहां की खूबसूरती को देखने और यहां की आबोहवा को महसूस करने के लिए भारतीय ही नहीं, विदेशी सैलानी भी बार बार आते हैं. सर्दियों में यहां की बर्फबारी सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है और लोग इस खूबसूरत प्राकृतिक नजारे का जी भर कर आनंद उठाते हैं. हिमाचल को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. अगर आप भी विंटर में हिमाचल प्रदेश की यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ टूरिस्ट फ्रेंडली जगहों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट
शिमला- शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है जो अपने प्राकृतिक नजारे के लिए जानी जाती है. 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन सदियों से सैलानियों को आकर्षित करता रहा है. आप यहां आएं तो यहां का मॉल रोड, टॉय ट्रेन और रिज आदि को जरूर एक्सप्लोर करें. यहां की प्राचीन इमारतें और लोकल फूड आपका दिल खुश कर देंंगे.किन्नौर- इसे ‘लैंड ऑफ गॉड’ के नाम से भी जाना जाता है. किन्नौर सतलुज और बसपा दो नदियों के किनारे बसा एक शहर है. किन्नौर में कई मंदिर और मठ भी हैं जहां आप दर्शन कर सकते हैं. यकीन मानिए ये जगह आपको बार बुलाएगी.
कसौली- प्राकृतिक खूबसूरती से भरा कसौली शहर वैसे तो एक छोटी सी जगह है लेकिन अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण की वजह से ये सैलानियों के बीच काफी प्रचलित है.
बिलिंग घाटी- हिमाचल की बिलिंग घाटी प्राकृतिक खूबसूरती से किसी का भी मन मोह लेती है. सुकून से भरी ये जगह एडवेंचरस एक्टीविटीज के लिए भी जानी जाती है. यहां आप पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
धर्मशाला- धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. धर्मशाला के ऊपरी हिस्से को मैक्लॉडगंज के नाम से भी जाना जाता है जहां की खूबसूरती आपको जरूर देखनी चाहिए. अगर आप धर्मशाला जाएं तो यहां कांगड़ा घूमने के लिए भी जरूर समय निकालें.
मनाली- हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों में से है मनाली. यहां बर्फबारी के साथ हरे मैदान, झील और खूबसूरत फूलों से भरे बगीचे आपको सुकून देंगे. मनाली में घूमने के अलावा तरह तरह के एडवेंचरस एक्टीविटीज की भी व्यवस्था है.
स्पीति वैली- स्पीति वैली ठंडे रेगिस्तान के लिए जानी जाती है. यहां चारों तरफ बर्फीले पहाड़ सैलानियों का मन मोह लेते हैं. यहां आकर आपको लद्दाख की तरह महसूस होगा. वैसे कई बार ये जगह भारी बर्फबारी की वजह से सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है.