13 मई तक खराब रहेगा मौसम; बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, साेलन व सिरमाैर में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी
माैसम विभाग ने अगले 24 घंटाें के दाैरान प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्राें में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
ये चेतावनी बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, साेलन व सिरमाैर के लिए जारी की गई है। माैसम विभाग ने 13 मई तक प्रदेश में सभी जगह बारिश हाेने और पहाड़ाें पर बर्फबारी हाेने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं इस दाैरान 11 मई काे भी प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्राें में भारी बारिश काे लेकर येलाे अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार काे भी प्रदेश में कई क्षेत्रों में बारिश हुई है जिससे तापमान गिरा है।
शुक्रवार को साेलन में 26 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। कुफरी में 4, धर्मशाला में 2 और भुंतर में 3 मिमी बारिश हुई है। शिमला और सुंदरनगर में हल्की से दरमियाना बारिश हुई है। इससे तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सुंदर नगर का 31 से गिरकर 25, शिमला का 21 का 24, ऊना का 33, साेलन का 25 मनाली का 15, कांगड़ा का 28 और कुफरी का अधिकतम तापमान गिर कर 12 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है।